गरीब, वंचित लोगों के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहे प.उपाध्याय – मोगरा

बूथ क्रमांक 73 पर मनाई जन्म जयंती

पिपलौदा (प्रफुल्ल जैन) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय महान भारतीय विचारक, संगठनकर्ता और राजनीतिक नेता थे जिन्होंने भारतीय समाज की जड़ों को मजबूत करने और देश के गरीब और वंचित लोगों के उत्थान के लिए आजीवन काम किया उन्होंने “अंत्योदय” का सिद्धांत प्रस्तुत किया, जिसका मतलब था समाज के सबसे निचले स्तर पर मौजूद व्यक्ति का उत्थान। उक्त बात मतदान केंद्र क्रमांक 73 पर आयोजित प.उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी व भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा ने कही।जिला कार्यसमिति सदस्य प्रकाश जायसवाल ने कहा कि 1960 और 1970 के दशक में प.उपाध्याय ने अपनी विचारधारा के माध्यम से गरीबों के सशक्तिकरण और आर्थिक सुधार पर जोर दिया। पंडित उपाध्याय ने यह मान्यता दी कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होता, तब तक समाज का समग्र विकास संभव नहीं है। कार्यक्रम में मण्डल कार्यालय मंत्री महेश बोहरा, पूर्व भाजपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, पार्षद प्रवीण सिंह राठौर, नरेंद्र पटवा, भँवरगिरी गोस्वामी, मोहित वोरा, विशाल धींग, राकेश जाट, पप्पू जाट, जितु नांदेचा, राजेश मालवीय आदि उपस्थित थे। संचालन बूथ अध्यक्ष प्रफुल जैन ने किया आभार महामंत्री नारायण धनगर ने माना। कार्यक्रम पश्चयात सदस्यता महा अभियान 2024 के पर्चो का वितरण कर नवीन सदस्य बनाए गएप्रफुल्ल जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *