अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रतलाम पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया

रतलाम । अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजन के विरुद्ध घटित होने वाले सायबर अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आज पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में नवीन पुलिस कंट्रोल रूम पर सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी रिटायर्ड कर्मचारियों से सायबर अपराधों एवं धोखाधड़ी के प्रति सायबर जागरूकता के महत्व पर चर्चा कर सभी से ऑनलाइन बैंकिंग के उपयोग में सावधानियां रखने हेतु समझाइश दी।
रतलाम सायबर सेल प्रआर. मनमोहन शर्मा, आर. विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास आर. राहुल पाटीदार, आर. तुषार सिसोदिया द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों सहित वृद्धजनों, को सायबर अपराध एवं सायबर धोखाधड़ी जैसे – डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी ,ऑनलाईन वित्तीय धोखाधडी, हैकिंग , फर्जी कॉल, फिसिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड, सायबर ब्लैकमेलिंग, सेक्सटॉर्सन आदि जैसे सायबर अपराधो से बचाव हेतु जागरूक किया गया। सायबर धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या करे.?, क्या न करे.? के बारे में समझाइश दी गई।
सायबर जागरूकता सेमिनार में श्री लक्ष्मी किशोर द्विवेदी (अध्यक्ष रिटायर्ड पुलिस एसोसिएशन), श्री हरिसिंह परमार (रिटायर्ड डीएसपी), श्री कीर्ति कुमार शर्मा (अध्यक्ष प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन), श्री मति गीता राठौर (महिला अध्यक्ष प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन) सहित लगभग 135 रिटायर्ड कर्मचारी, पेंशनर्स एवं वृद्धजन उपस्थित रहे। सभी लोगो को सायबर फ्रॉड होने पर सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी रिपोर्ट करने ,नजदीकी पुलिस थाने पर सूचना या सायबर सेल को इसकी सूचना दी जाने संबंधी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *