राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर माल्यापर्ण कर उन्हे याद किया

लायंस क्लब इन्टरनेशनल ने सफाई मित्रों का किया सम्मान

रतलाम 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के प्रसंग पर नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हे याद किया गया। प्रातः 8ः30 बजे आयोजित कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधि, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया।
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट द्वारा प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर मनाये जाने वाले सेवा सप्ताह के 2 अक्टूबर को नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट व स्वास्थ अधिकारी ए.पी. सिंह की विशेष उपस्थिति में सेवा सप्ताह का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात अध्यक्षों द्वारा 101 सफाई मित्र एवम स्वच्छ भारत कर्मियों एवं दरोगा का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में सेवा सप्ताह संयोजक लायन डॉ0 सुलोचना शर्मा, लायन नीरज सुरोलिया, लायंस क्लब रतलाम के अध्यक्ष लायन कुलदीप द्विवेदी, लायंस क्लब रतलाम एक्टिव के अध्यक्ष लायन कार्ल, वार्ड लायंस क्लब रतलाम समर्पण की अध्यक्ष लायन अनिता झालीवाल, लायंस क्लब रतलाम अभिमा की अध्यक्ष लायन शशि संघवी, लायंस क्लब रतलाम गोल्ड की अध्यक्ष लायन वैशाली माचवे एवम एमजेएफ लायन यासमीन शैरानी, लायन गोपाल जोशी, लायन सविता तिवारी, लायन विनीता नागोरिया, लायन रीता दीक्षित, लायन कविता राजपुरोहित, लायन प्रवीण रामावत, लायन आशा, लायन सीमा सिरोलिया लायन कल्पना राजपुरोहित, लायन कौशल्या त्रिवेदी क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम पश्चात सदस्यों द्वारा बगीचे की सफाई की गई एवम समाज को सफाई संदेश दिया गया। सफाई कर्मियों को शीतल पेय समर्पण अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल द्वारा वितरित किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय स्थित पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर भी माल्यापर्ण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *