महाराणा पुंजा भील जयंती एवं विरागना रानी दुर्गावती जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

रतलाम । ग्राम मोरवानी में बिरसा मुण्डा चौराहा पर महाराणा पुंजा भील जयंती एवं विरागना रानी दुर्गावती जयंती हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक आदिवासी एकता परिषद् रतलाम, अखिल भारतीय भील समाज रतलाम , आदिवासी छात्र संगठन ,जय आदिवासी युवा शक्ति(जयस),महाराणा पुंजा भील जन कल्याण संगठन ,विर एकलव्य आदिवासी सामाजिक सेवा संस्था रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में मनाई गई । इस अवसर पर आम का फलदार पौधा एवं फूलो का गुलदस्ता भेंट कर के बुजुर्ग महिला नारीशक्ती कमलाबाई, तुलसीबाई का सम्मान कर पौधारोपण किया गया । सर्व प्रथम वीर महापुरूष वीर सिरोमणी महाराणा पूंजा भील ,तंट्या भील ,रानी दुर्गावती, बिरसा मुण्डा, डाँ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूजा अर्चना धरती वंदना की गई । सभी अतिथियों ने वीर शिरोमणि महाराणा पूजा भील एवं वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन ,जीवन पथ, पद चिन्ह ,जीवन गाथा पर प्रकाश डाला और उनके पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया तथा जल, जंगल, जमीन ,प्रकृति, पर्यावरण, संरक्षण के लिए फलदार छायादार पौधे , आम, जामुन, शीशम का स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्माननीय श्रीमती गीता बाई सरपंच (ग्राम पंचायत मोरवानी ) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ आर सी किहोरी ,बद्री लाल कटारिया, वीरसिंह डोडियार ,श्रीमती तुलसीबाई, श्रीमती कमलाबाई, विशेष अतिथि श्रीमती अनीता वर्मा, श्रीमती राजीव गांधी, अंजना राठौर, राधाबाई, बसंती बाई, वरिष्ठ समाजजन बाबुलाल सिगाड, मुकेश हाडा, रितेशकटारा, पियुस सिगाड, भविष्य गामड, रोहित बिलवाल, राधिका गरवाल, कृष्णा सिगाड, समाजसेवी सुरतलालडामर आदि बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *