रतलाम 3 दिसंबर (मोतीलाल बाफना)। चालू सप्ताह में गुजरात के गोंडल मार्केट यार्ड में गुजरात की नई लाल मिर्च की आवक 400-500 पोटला के लगभग रहने की चर्चा, वहां की नई लाल मिर्च, क्वालिटी अनुसार 16000 से 20000 रू. प्रति क्विंटल तक यानी 3200 रू. से 4000 रू. के मन (20 किलो) के आसपास भाव से माल निलामी में बिकने की चर्चा ।