थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम अंतर्गत विरियाखेडी मे हुई चाकुबाजी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

रतलाम। दिनांक 13.10.2024 को फरियादी सुभाष परमार पिता मदनलाल परमार उम्र 22 साल निवासी 77 राजेश्वर नगर राज पेट्रोल पंप के पीछे रतलाम थाना स्टेशन रोड रतलाम की रिपोर्ट किया की उसका भाई रोहित उर्फ भोला और नाना उर्फ दीपक दोनो आपस मे खडे होकर बात कर रहे थे । बात करते करते दोनो आपस मे गाली गलौच कर झगडने लगे उसी बात पर नाना ने भोला को जान से मारने की नियत से जेब से चाकू निकालकर मारा जो भोला की गर्दन और उल्टे हाथ पर चोट लगी और खून निकलने लगा। भोला वही पर गिर गया । भोला को मेडिकल कालेज रतलाम लेकर गये। जहा पर भोला को डाक्टर द्वारा ईलाज कर रेफर कर दिया गया । फरियादी सुभाष परमार की रिपोर्ट पर आरोपी नाना उर्फ दीपक पिता सुरेश मईडा भील निवासी विरियाखेडी  के विरुद्ध थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक- 733/2024 धारा – 109,296 B.N.S का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन थाना प्रभारी उनि वी डी जोशी के नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र की टीम गठित कर घटना पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी नाना उर्फ दीपक पिता सुरेश मईडा उम्र 23 साल निवासी विरियाखेडी जिला रतलाम को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना मे प्रयुक्त धारदार चाकु को जप्त किया गया ।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी – 01- नाना उर्फ दीपक पिता सुरेश मईडा उम्र 23 साल निवासी विरियाखेडी जिला रतलाम
जप्त मश्रुका – 01-एक धारदार चाकु
महत्वपूर्ण भूमिका : उक्त आरोपी को पकडने मे थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम के थाना प्रभारी उनि. वी.डी.जोशी, उनि. सत्येन्द्र रघुवंशी, आर. 380 कपिल करांजिया,आर 371 नरेन्द्र पावरा ,आर 217 पवन मेहता का सराहनीय योगदान रहा।