कानकी (पश्चिम बंगाल) । कानकी पश्चिम बंगाल में 8 से 18 अक्टूबर 2024 तक चल रहे 25 समवशरण युक्त कल्पद्रुम महामण्डल विधान शताब्दी महामहोत्सव में प.पू. झारखण्ड राजकीय अतिथि सराककेसरी श्रमण मुनि श्री 108 विशल्यसागर जी मुनिराज के दर्शनार्थ बी.जे. पी. के प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्व व भूमि सुधार विकास कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार डाँ दिलीप जैसवाल पधारे। जिन्होंने गुरुदेव के करकमलों द्वारा रचित पुस्तक खुशियों की छाँव का विमोचन किया एवं पूज्य गुरुदेव के चरणों में श्री फल अर्पितकर आशीर्वाद ग्रहण किया।