शासकीय प्राथमिक विद्यालयों की साफ-सफाई का कार्य करेगा नगर निगम
रतलाम 14 अक्टूबर । महापौर प्रहलाद पटेल ने नगरीय क्षेत्र रतलाम में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्य्यनरत् विद्यार्थियों को स्वच्छ वातावरण देने हेतु विद्यालय परिसर की साफ-सफाई का कार्य नगर निगम द्वारा करवाये जाने का निर्णय लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्य्यनरत् विद्यार्थियों को विद्यालय में स्वच्छ वातावरण प्रदान किये जाने हेतु विद्यालय परिसर व सुविधाघरों की साफ-सफाई का कार्य नगर निगम द्वारा करवाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत वार्ड प्रभारी अपने अधीनस्थ सफाई मित्रों के माध्यम से विद्यालय परिसर व सुविधाघरों की प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य संपादित करेंगे। सफाई कार्य हेतु विद्यालय के प्राचार्य, हेड मास्टर के पास झोन प्रभारी व वार्ड प्रभारी के मोबाईल नम्बर उपलब्ध रहेंगे। विद्यालय की साफ-सफाई निगरानी मेरे स्वंय के द्वारा रखी जायेगी ताकि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना होकर विद्यार्थियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो ओर वे स्वस्थ रहें।