समाजसेवी निलेशकुमार जैन सुराणा आईजा द्वारा हिंदू शेर पद से अलंकृत

जावरा (अभय सुराणा) । पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य हितेशचंद्र सुरि एवं मुनिराज चंद्रयश विजय म.सा. एवं मुनिराज चंद्रयशविजय जी म.सा. ने समाजसेवी निलेशकुमार जैन सुराणा को आईजा द्वारा हिंदू शेर पद से अलंकृत होने पर आशीर्वाद एवं बधाई दी।
परम पूज्य गच्छाधिपति, आचार्य भगवंत, प्रखर वक्ता, मालवा सम्राट गुरुदेव हितेशचंद्र सुरि म.सा. के द्वारा परम गुरु भक्त, सुश्रावक समाजसेवी निलेशकुमार सुराणा चेसिस को आशीर्वचन लेटर लिखकर आशीर्वाद दिया कहा कि नीलेश भाई ऐसे ही समाज सेवा राष्ट्र सेवा धार्मिक सेवा करते रहें एवं जिनशासन की शोभा बढ़ावे। आपने त्रिस्तुतिक जैन संघ जावरा एवं बड़ावदा का नाम गोरांवित किया है आपको खूब आशीर्वाद आपके प्रगति की कामना।
वही मालवा गौरव परम पूज्य मुनिराज चंद्रयश विजय जी महाराज साहब ने भी निलेश को हिंदू शेर पद अलंकृत होने पर शुभ आशीष दिया अभिनंदन पत्र पर वासक्षेप किया और कहां की आप ऐसे ही राष्ट्र सेवा एवं समाज सेवा करते रहे , सर्व हिंदू समाज के साथ जुड़कर सेवाकार्य करते रहें, जिनशासन का नाम करते हैं । यूवाओं को अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करें राजनीति क्षेत्र में भी आप ज़रूर आगे बड़े और वहा भी सेवाभाव समाजसेवा और राष्ट्रसेवा को प्राथमिकता दे यही आशीर्वाद पूरे जैन समाज को आप पर गर्व है।
विगत दिनों आईजा के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष श्री हार्दिक हुंडिया जी मुंबई एवम मध्यप्रदेश आईजा द्वारा भाई नीलेशकुमार सुराणा जैन को हिंदू शेर की पदवी से इंदौर में पद अलंकृत किया और अभिनंदन – पत्र से सम्मानित किया था।