जिला न्‍यायाधीश ने किया किशोर न्‍याय बोर्ड एवं जिला बाल कल्‍याण समिति कार्यालय का शुभारम्‍भ

नीमच | जिला महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा गुरूवार को इंदिरा बाल मंदिर नीमच सिटी रोड पर आयोजित कार्यक्रम में जिला न्‍यायाधीश श्री हृदेश एवं कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिंह राजे ने नवीन कार्यालय का फिता काटकर संमेकित बाल सरंक्षण योजना के अन्‍तर्गत बाल संरक्षण समिति ,किशोर न्‍याय बोर्ड एवं बाल कल्‍याण समिति के संयुक्‍त कार्यालय भवन का शुभारम्‍भ किया। कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में अतिथियों द्वारा मॉ-सरस्‍वती के चित्र पर मार्ल्‍यापण एवं दीप प्रज्‍ज्‍वलित किया गया। तदपश्‍चात जिला बाल कल्‍याण समिति एवं किशोर न्‍याय बोर्ड के संयुक्‍त कार्यालय के कक्षों का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अपर जिला न्‍यायाधीश श्री अजयसिंह ठाकूर, किशोर न्‍याय बोर्ड नीमच की प्रधान न्‍यायाधीश श्रीमती सुषमा त्रिपाठी एवं न्‍यायाधीशगण, अधिवक्‍तागण, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्धाज एवं अन्‍य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। यह कार्यालय इंदिरा बाल मंदिर के पास नीमच सिटी रोड पर नगरपालिका द्वारा बनाए गए फ्लेट परिसर के प्रथम तल पर गुरूवार से प्रारम्‍भ हो गया है।