जावरा (अभय सुराणा)। सफाईकर्मि प्रत्येक दिन अपनी जान को जोखिम में डालते हैं और हमारी सड़कों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों, सीवरों, सेप्टिक टैंकों, समुदायों तथा सार्वजनिक शौचालयों को साफ तथा स्वच्छ रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और वायरस के प्रसार को रोकने में मदद करते हैं। सफाई कर्मियों की महत्ता के बावजूद भी सरकार और आम लोगों द्वारा इन्हें अनदेखा किया जा रहा है। देश के सफाई कर्मियों के पास पर्याप्त बुनियादी सुरक्षा उपकरण तक मौजूद नहीं हैं, जिसके कारण ये लोग इस वायरस के प्रति काफी संवेदनशील हो गए हैं।
उपरोक्त उदगार अन्न क्षेत्र पर महिला सफाई कर्मचारी के सम्मान समारोह आगम ज्ञाता ध्यान योगी श्री विकसित मुनि जी म.सा. नवकार मंत्र आराधक श्री वीतराग मुनि जी म.सा. ने कहे। जहां महिला मंडल बहु मंडल के साथ श्रावक संघ के सम्मानीय सदस्यों की उपस्थिति रही ।उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रीसंघ अध्यक्ष इंदरमल टुकड़िया एवं चातुर्मास समिति के अध्यक्ष कोचट्टा ने बताया की सकल नवकार आराधको का दिनांक 20 अक्टूबर रविवार को खाचरोद रोड स्थित दादावाड़ी पर आयोजित होगा जिसमें 7:30 बजे सकल श्री संघ की नवकारसी सागर साधना भवन पर रहेगी चल समारोह दिवाकर भवन से प्रातः 8:30 से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दादावाड़ी पर पहुंचेगा । जहां सिद्धि तप के 240 तपस्वियों का अभिनंदन पत्र द्वारा बहुमन एवं श्री प्रकाश जी पितलीया के तप की अनुमोदना के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीमाल उपाध्यक्ष कनकमल चौरडिया विनोद ओस्तवाल वर्धमान टुकड़िया यश जैन छाजेड़ महामंत्री महावीर छाजेड़ सहसचिव प्रकाशचंद श्रीश्रीमाल आकाश जैन कोषाध्यक्ष पद पर राकेश जैन बोहरा शीतल तातेड मनोज डांगी तरुण टूकड़िया ऋषभ छाजेड़ सुशील मेहता चंद्रप्रकाश ओस्तवाल अतुल मेहता विशाल चत्तर पंकज श्रीश्रीमाल राहुल राका अशोक राका राकेश कोचट्टा जतिन कोचट्टा श्रीपाल कोचट्टा पराग कोचट्टा नितिन कोलन बाबूलाल भटेवरा सूजानमल औरा मोहनलाल पोखरणा ने की है।