नौ दिवसीय ओलीजी की तप आराधना का समापन

181 तपस्वियों के पारणा महोत्सव के साथ स्थानीय जैन पंचायती नोहरा पर संपन्न हुआ

जावरा (अभय सुराणा)। जैन शास्त्रों में उल्लेख है कि हजारों वर्ष पूर्व महाराजा श्रीपाल एवं मैंना सुंदरी ने ओलीजी की तप आराधना की थी जिससे उनका कुष्ठ रोग दूर हुआ था । कर्मों की निर्जरा और आत्म कल्याण के लिए ओलीजी की आराधना का विशिष्ट महत्व है इस आसोज माह की ओलीजी का लाभ श्री संघ एवं आत्मशुद्धि चातुर्मास समिति 2024 जावरा ने लेकर तपस्वियों की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है श्री राजेंद्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट, श्री संघ एवं चातुर्मास समिति के अनुकरणीय और अभिनंदनीय कार्य के लिए बहुत-बहुत अनुमोदना करता है ।
उक्त विचार श्री राजेंद्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट के महामंत्री श्री प्रकाश कांठेड़ द्वारा व्यक्त किए गए नौ दिवसीय ओलीजी तप आराधना एवं पारणा महोत्सव में अमूल्य सेवाओं के लिए श्री संघ के अध्यक्ष श्री अशोक लूक्कड़ सहमंत्री राजेश बरमेचा कोषाध्यक्ष विनोद बरमेचा चातुर्मास समिती मंत्री पारस ओस्तवाल कोषाध्यक्ष अभय चोपड़ा का बहूमान पैड़ी ट्रस्ट महामंत्री प्रकाश कांठेड, सुरेंद्र पोखरना श्री तिस्तुतिक श्री संघ अध्यक्ष विजय आंचलिया, मंत्री पारस सकलेचा खतरगच्छ श्री संघ अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, मंत्री संजय तलेसरा श्री दिवाकर श्री संघ चातुर्मास समिति अध्यक्ष पुखराज कोचट्टा, राकेश ओरा श्री साधु मार्गी जैन संघ अध्यक्ष अशोक छजलानी, श्रेणिक चौहान श्री श्रीकांतशांत संघ अध्यक्ष अनिल पोखरना, मंत्री ललित भंडारी श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ संघ अध्यक्ष अभय सुराणा मंत्री अनिल चोपड़ा एवं उपस्थित सदस्यों ने किया सेवाभावी अशोक झामर , सुभाष टुकड़ियां, निलेश दसैडा, आशीष धारीवाल, ओनिश पगारिया, पुखराज चतर, अनिल ओस्तवाल एवं श्रीमती श्रद्धा छाजेड़, सु श्री मुस्कान कोचटा, आयुषी रांका का बहुमान श्री संघ एवं आत्म शुद्धि चातुर्मास समिति के पदाधिकारी ने किया ।
पारना महोत्सव में 181 से अधिक तपस्वियों ने पारने का लाभ लिया सभी तपस्वियों को अनेक परिवारों द्वारा प्रभावना बांटकर तप की अनुमोदना की गई
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री सुशील कोचट्टा, राकेश मेहता, मोतीलाल चपलोद, अनिल चोपड़ा, भंवरलाल आंचलिया, विजय लूक्कड़, शिखर धाडीवाल, प्रकाश चौरडिया , विजय दसैडा, वीरेंद्र सेठिया, अर्पित चट्रर, मितेश करनावत अशोक कोठारी ,विनोद दख, मुकेश मेहता, अजीत चत्तर, संजय आंचलिया, पवन कटारिया, पवन डांगी, सुनील नाहटा, सुनील संघवी, राजेश संघवी, अरविंद जैन ,लोकेंद्र मेहता, जितेंद्र संचेती, विजय पीपाड़ा, सुशील हरण, सुरेश लूक्कड़, नेमीचंद लोढा, सुभाष डूंगरवाल, वीरेंद्र संचेती उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सुभाष टुकड़ियां एवं आभार प्रदर्शन ओली जी संयोजक अशोक झामर ने किया।नौ दिवसीय ओलीजी की तप आराधना का समापन 181 तपस्वियों के पारणा महोत्सव के साथ स्थानीय जैन पंचायती नोहरा पर संपन्न हुआ