12 वर्षो से लंबित अपील प्रकरण का महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निराकरण

नगर निगम अपील समिति की बैठक संपन्न

रतलाम 25 अक्टूबर । महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित नगर निगम अपील समिति की बैठक में नगर पालिक निगम के आदेश के विरूद्ध 12 वर्षो से लंबित अपील प्रकरण का निराकरण किया गया।
आयोजित बैठक में श्रीमती राजकुमारी पति रमांशकर द्वारा राजगढ़ महेश नगर स्थित भूखण्ड पर भवन निर्माण संबंधी प्रकरण वर्ष 2012 से न्यायालयीन वाद एवं अपील संबंधी कार्यवाही में व मा0 उच्च न्यायालय इंदौर के निर्देशानुसार अपील समिति द्वारा सुनवाई की जाकर अपीलान्ट के पक्ष में निर्णय लिया जाकर पूर्व में जारी भवन निर्माण अनुज्ञा बहाल की जाकर निर्माण अनुज्ञा निरस्ती का सूचना-पत्र निरस्त किया गया।
इसके अलावा संत नगर त्रिवेणी रोड स्थित भवन क्रमांक 110 नामांतरण के संबंध में उपायुक्त द्वारा पारित आदेश दिनांक 05.12.2023 निरस्त किया जाकर पूर्व आदेश दिनांक 16.1.2023 की पुष्टि की गई।
बैठक में अपील समिति सदस्य परमानन्द योगी, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती कविता चौहान, निगम अभिभाषक संतोष त्रिपाठी, प्रहलाद मावर, विरेन्द्र पाटीदार, अपीलान्ट प्रणव व्यास, ललीत शर्मा एडव्होकेट उपायुक्त करूणेष डंडोतिया, निगम सचिव राजेन्द्र शर्मा व राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत आदि उपस्थित थे।