पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन

रतलाम । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन पर पर पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25.10.24 को पुलिस लाइन रतलाम में रतलाम पुलिस में पदस्थ सभी पुलिस कर्मचारियों / अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में जिले के सभी पुलिस थानों, कार्यालयों, पुलिस शाखाओं, एवं विशेष सशस्त्र बल की कंपनी में कार्यरत पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच की गई। इस स्वास्थ्य परीक्षण में पुलिस अस्पताल में उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा संबंधी संसाधनों तथा अन्य मेडिकल व जांच संसाधनों के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान रक्त दाब, आंखों की जांच, खून, यूरीन,एचआईवी एवं ईसीजी, कर जांच की गई। चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को व्यायाम करने, टेंशन फ्री एवं अच्छी नींद लेने की सलाह देने केसाथ उपचार कर दवाएं वितरण की गई। डॉक्टर्स की टीम द्वारा 205 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जीवन चौहान, डॉ अलका तोमर दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ मंजुल वाजपेई सांस रोग विशेषज्ञ, डॉ लक्ष्य, डॉ प्रदीप बिस्वास, डॉ विशाल राठौड़, डॉ संध्या बेलसरे, डॉ यश राणावत एवं नर्सिंग ऑफिसर चेरी परमार, इशिका अहिरवार, गौरव बघेल, आदि स्टाफ की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक जांच की गई।
ICTC परामर्शदाता अपूर्व शर्मा, सैयद सैफ अली, हिमांशु चौहान, हरीश बिसेन, प्रियंका दशोरा, नीलम मंसूरी द्वारा HIV संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जागरूकता प्रदान की गई। टीबी विभाग के डॉ मंजुल वाजपेई एवं देवेंद्र सिंह तोमर द्वारा टीबी रोग के संबंध में जागरूकता एवं तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, एसडीओपी श्री अभिलाष भलावी, एसडीओपी श्री शक्ति सिंह चौहान, सीएसपी जावरा श्री दुर्गेश आर्मो, रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत, निरीक्षक पतिराम दावरे, निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, निरीक्षक टी एस डावर, निरीक्षक अर्जुन सेमलिया, निरीक्षक कर्ण सिंह पाल, सूबेदार कैलाश बघेल, सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।