रतलाम । केंद्र सरकार द्वारा आमजन एवं किसान विरोधी कृषि विधेयक पारित किया है । जिसका संपूर्ण देश के किसान विरोध कर रहे है । शहर कांग्रेस सेवादल एवं यंग ब्रिगेड सेवादल द्वारा संघर्षरत किसानों के समर्थन में एक ज्ञापन आज महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को सौंपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई तत्काल पूंजी पतियों की गुलामी के प्रतीक यह विधेयक जो आम जनों की चिंता का विषय है तत्काल वापस लिया जाए । इस अवसर पर प्रदेश सेवादल सचिव रजनीकांत व्यास ,शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष महिप मिश्रा, यंग ब्रिगेड सेवादल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रवि वर्मा, ममता सोलंकी, राजेन्द्र सोलंकी, रणजीत सिंह, जालु भगोरा, दिनेश निनामा, साबिर कुरेशी,बाबूलाल प्रजापत,मसीहुद्दीन मंसूरी, सलीम टेलर, आशीष शर्मा , सुनील मिश्रा, कन्हयालाल, वसीम,मो.भाई,आइसा कुरेशी, रोहित राव,प्रदीप बटवाल, अमरसिंह,भवरलाल राव, थावर भाई, प्रदीप पटेल, गोपाल, हयूल, रफीक,रईस शाह,अशफाक भाई आदि उपस्थित थे ।