जावरा (अभय सुराणा) । वर्तमान मे व्याप्त कोरोना महामारी के बचाव के लिए निश्चित ही हमे सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना है। परन्तु उसके साथ साथ हमे भी समाज के लिए कुछ ऐसा कार्य करना है जिससे हम स्वयं भी समाज के लिए एक उदाहरण पेश कर सके। रक्तदान उसका एक बहुत बड़ा रास्ता है। जिससे न सिर्फ हम अपने शरीर को निरोगी होने से बचाएंगे बल्कि कोरोना पीडि़त व्यक्ति जिसको प्लेटलेट्स एवं रक्त की आवश्यकता होती है उसके भी जीवन को बचाना मैं सहयोग करेंगे। उक्त विचार जावरा स्थित हनुमान गली में पर नवनियुक्त अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के रक्तदाता सेल के जावरा नगर अध्यक्ष मो. रफीक़ (मुन्ना भाई पेंटर) के निवास स्थान पर उनके स्वागत कार्यक्रम मे बुद्धिजीवी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं म.प्र तथा छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रोफ़ेसर इमरान हुसैन ने व्यक्त किए। कार्यक्रम को संबोधिति करते हुए आई एच एम ओ ब्लड डोनर सेल के प्रदेश अध्यक्ष शाहिद क़ुरैशी ने कहा कि न ही सिर्फ जावरा मे अपितु सम्पूर्ण म.प्र में सेल जगह जगह कैम्प लगा कर रक्त दान शिविरों का आयोजन करेगा। सेल के रतलाम जिला अध्यक्ष शाहिद खान ने श्री मो. रफ़ीक़ को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। कार्यक्रम के प्रारंभ मे नवनियुक्त ब्लड डोनर सेल नगर अध्यक्ष मो. रफ़ीक़ (मुन्नी भाई पेंटर) द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया तत्पश्चात कार्यकरम मे उपस्थित सभी जनो ने श्री मो रफ़ीक़ का साफा बाँधकर एवं पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष इफ्तेखार पठान, अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा, सामजसेवी हमीद खान, आफाक खान, अनवर खान, गोलु खान, अमजद खान, मियाँ खान, शारुख खान, मोइनुद्दीन खान, शारुख हुसैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट इमरान पठान द्वारा किया गया एवं आभार ने मोहम्मद साहब ने माना। उक्त जानकारी शाहरुख हुसैन द्वारा दी गई।