दिव्यांगजनों के सहायतार्थ प्रकाशित साधना के संत पुस्तक का तीसरा सौंपान
रतलाम,17 नवंबर । सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने डॉ. प्रदीप सिंह राव द्वारा लिखित साधना के संत पुस्तक के तीसरे सौंपान का विमोचन किया। श्री राव ने यह पुस्तक दिव्यांगजनों के सहायतार्थ प्रकाशित की। इस अवसर पर डॉ. राव एवं हिम्मत सिंह गेलड़ा द्वारा मंत्री श्री काश्यप का स्वागत किया गया।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि शहर भौतिक रूप से प्रगति कर रहा है। साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रगति भी आवश्यक है। हमारे मूल्यों की रक्षा का दायित्व बुद्धिजीवियों पर ही है। परमार्थ की भावना से किया गया कार्य कई लागों को प्रेरणा देता है। डॉ राव ने भी पांच वर्षों तक परमार्थ के लिए लेखन करने का जो संकल्प लिया है, वह बहुत प्रेरणादायी है। हमारे सामाजिक जीवन का ताना-बाना हमारे संबंध और हमारी मिलनसारिता कायम रहे इसके लिए आवश्यक है कि सभी बुद्धिजीवी अपनी भूमिका निभाए और शहर की सर्वांगीण प्रगति में साहित्यिक और सांस्कतिक पक्ष को भी मजबूत करते रहे।
डॉ. राव ने पुस्तक के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि यह तीसरा सौंपान है। पहला व दूसरा सौंपान कैंसर पीडितों के सहायतार्थ था। तीसरा सौंपान दिव्यंगजनों को समर्पित है। अगले वर्ष भी वह जरूरतमंदों के सहायतार्थ पुस्तक का प्रकाशन करेंगे। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार आशाीष दशोत्तर ने किया, जबकि आभार अशोक अग्रवाल ने माना। इस अवसर पर मनोहर पोरवाल ,मयूर पुरोहित, नरेंद्र सिंह पंवार , संजय परसाई, नीरज शुक्ला , लक्ष्मण पाठक, सतीश जोशी , नरेंद्र सिंह डोडिया स्मिता शुक्ला आदि शिक्षा, साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां मौजूद रही।