गौभक्त नंदू बासाब की पुण्यतिथी मनाई

रतलाम,17 नवंबर। श्री गोपाला गौशाला न्यास, तुलसी परिवार एवं गोपालजी का बडा मंदिर न्यास के पूर्व अध्यक्ष गौभक्त नंदलाल व्यास नंदू बासाब की दसवीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर बासाब परिवार ने गौशाला में गौवंश की पूजा कर उन्हें मिष्ठान ग्रहण कराया। बाद में त्रिवेणी तट पर संचालित श्री बद्री नारायण सेवा ट्रस्ट के अन्नक्षेत्र में जरूरतमंदों को प्रसादी प्रदान की। इस दौरान धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।