रतलाम । जिला बस एसोसिएशन द्वारा आज किराये में 50 प्रतिशत की मांग को पूरा करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ,18 सितम्बर को किराया बोर्ड की बैठक भोपाल मैं आयोजित की गई थी उसमें सभी की सहमति से 50 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मंजूरी हुई थी पर उसको अभी तक लागू नही किया है । ज्ञापन देते समय अय्यूब मेव, मनीष जैन ,सुशील टांक, विजेन्द्र चोरमा, सनू भाई,सुनील टांक, भारत सिंह राठौर, दीपेन्द्र चोरमा, नबनभाई, एवं अन्य साथी उपस्थित थे ।