जावरा (अभय सुराणा)। भगवान एवं महापुरुषों का दिक्षा कल्याणक या दिक्षा जयंती पर कुछ त्याग तपस्या कि साधना करना यह हमारे सोभाग्य वृद्धि करता है महापुरुषों के दिक्षा कल्याणक दिक्षा वर्ष हमें धर्म कि राह पर चलने का संदेश देते हुए धर्म त्याग तपस्या से जुडऩे का संदेश देते हुए सत्य अंहिसा ओर अपरिग्रह का संदेश दिलाते हुए धर्म से जुडने का मार्ग बताते हैं ।
ऐसे ही श्रमण भगवान महावीर स्वामी के दिक्षा कल्याणक एवं जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म सा के अनुयायी संथारा साधक महाश्रमण पश्चिम भारतीय प्रवर्तक श्री रमेश मुनी जी म सा के सुशिष्य आचार्य डॉ शिवमुनी जी म सा, उपाध्याय श्री मुलमुनी जी म सा के आज्ञानुवर्ती जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी म.सा. के 55 वें दिक्षा वर्ष पर पुरे भारतवर्ष मै गुरुभक्तों द्वारा सामायीक दिवस के रुप मै 55555 सामुहिक सामायीक करनें का संकल्प 9 दिसंबर 2020 बुधवार को लिया है उक्त जानकारी देते हुए जैन कांफ्रेंस युवा शाखा नईदिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री संदीप रांका जावरा ने बताया कि प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी म सा वर्तमान में चार्तुमास समापन के पश्चात इन्दोर के उपनगर में विहार कर धर्म ध्यान त्याग तपस्या कि प्रेरणा देकर भगवान महावीर स्वामी जी के सिद्धांत जियो ओर जिने दो ओर अंहिसा परमोधर्म का संदेश दे रहें है । श्रमण संघीय साधु संतों के सानिध्य मै जगह-जगह महावीर स्वामी जी का दिक्षा कल्याणक एवं प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी म सा का 55 वां दिक्षा वर्ष मनाया जा रहा है ।