रतलाम। सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर के अवसर पर जिले में वीर सैनिकों को याद किया गया। साथ ही कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड को झंडे का प्रतीक चिन्ह लगाकर सैनिकों के कल्याण और सहयोग निधि एकत्र करने के कार्य का शुभारंभ किया गया जो राशि राज्यपाल महोदय के यहां जमा की जाकर सैनिकों तथा उनके परिवारों के कल्याण के लिए खर्च की जाती है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन इरफान अली खान (सेवानिवृत) एवं हवलदार अशोक कुमार मरावी द्वारा बताया गया कि भारतीय सेना के तीनों अंगों के वीर जवान जिन्होंने देश की एकता अखंडता एवं संपदा की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी, घायल हुए उनको सम्मान प्रदान करने के लिए प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस दौरान कलेक्टर को ग्रुप कैप्टन द्वारा शील्ड भी भेंट की गई जो विगत वर्ष लक्ष्य से अधिक राशि एकत्र करने पर राज्यपाल महोदय द्वारा प्रदान की गई थी।