तबला गुरुकुल के क्रिश खंडेलवाल ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन स्वर्ण जयंती सभागार में विगत दिनों आयोजित विश्विद्यालय स्तरीय युवा उत्सव 2024–25 में तबला गुरुकुल के विद्यार्थी क्रिश खंडेलवाल ने एकल तबला वादन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उज्जैन विधायक श्री अनिल कालूहेड़ा और विश्वविद्यालय कुलगुरू डॉ.अर्पण भारद्वाज द्वारा पुरस्कृत किया गया।क्रिश वर्तमान में शा.पी.एम.एक्सीलेंस कॉलेज,रतलाम में पढ़ाई कर रहे हैं और तबले की शिक्षा अपने गुरु तल्लीन त्रिवेदी से प्राप्त कर रहे हैं।क्रिश की उपलब्धि पर गुरुकुल की डायरेक्टर श्रीमति श्वेता त्रिवेदी,परिवार जनो एवं मित्रो ने हर्ष व्यक्त किया है।