हलचल ट्रॉफी 2024 दूसरा दिन : आज के मैच में जेएसएम, नई शुरुआत, एमपी पुलिस रही विजेता

रतलाम 24 नवंबर । आज रविवार को सज्जन मिल रोड स्थित आईटीआई खेल का मैदान में बाबूस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हलचल ट्रॉफी ट्रॉफी 2024 दूसरा दिन। इसमें 24 टीम भाग लिया तथा 8 दिनों तक टूर्नामेंट कराया जाएगा।फाइनल मैच 1 दिसंबर को होगा तथा विजेता को ₹100000 का पुरस्कार व उपविजेता को ₹50000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी दी जाएगी।
आज के मुख्य अतिथि प्रथम मैच के आशीष पाठक रहे। द्वितीय और तृतीय मैच की अतिथि भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद पवन सोमानी, मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित पार्षद देव श्री पुरोहित पार्षद धीरज कुवंर, किशोर सिंह राठौर रहे। सभी अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
आशीष पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि लड़कियों के लिए भी गेम होना चाहिए और मुझे विश्वास से अगले साल से आप लड़कियों के लिए भी टूर्नामेंट करवाएंगे। मयूर पुरोहित ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक आप लोग हैं तब तक क्रिकेट रतलाम से खत्म नहीं हो सकता और जब-जब भी आपको किसी भी प्रकार का सहयोग चाहिए हम हमेशा आपके लिए खड़े हैं।
पहला मैच जेएसएम और रतलाम ग्रामीण के बीच खेला गया। रतलाम ग्रामीण ने 69 रन बनाए और जीत हासिल की इसमें मुख्य के खिलाड़ी प्रकाश रहे जिन्होंने 27 रन बनाए दूसरा मैच रतलाम राइट्स और नई शुरुआत के बीच के खेला गया।जिसमें रतलाम राइट्स ने 44 रन बनाएं। नई शुरुआत ने 8 विकेट लेकर जीत हासिल की मैन ऑफ द मैच करण रहे। तीसरा मैच एमपी पुलिस और राइजिंग स्टार के बीच खेला गया जिसमें राइजिंग स्टार ने 82 रन बनाए। एमपी पुलिस ने 6 विकेट से जीत हासिल की मैन ऑफ द मैच बाबू रहे। आज के स्कोरर विष्णु सिंह व अंपायरिंग कृष्णा सोनी, लखन प्रजापत ने की।
इस टूर्नामेंट के संयोजक राकेश मिश्रा, प्रतियोगिता सहसंयोजक नीलेश पटेल प्रिंस बन्ना, रतन कोले, रोहित पाल, बाबू बंजारा, राहुल रांका, राजेंद्र सिंह, संजय राव, गोपी मितेश जैन, अमन महेश्वरी, नितिन संघवी, रवि पंवार, महेश प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रातः 10:00 से ही तीन मैच खेले जाएंगे जो सायं कल तक चलेंगे । उक्त जानकारी राकेश मिश्रा ने दी।