फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दिया स्वस्थ रहने का संदेश

रतलाम। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश अनुसार बुधवार को शासकीय उत्कृष्ट उमावि बाजना में फिट इंडिया सप्ताह की गतिविधियों का आयोजन करते हुए ‘स्वस्थ बाजना, स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया गया।
विद्यालय परिसर में प्राचार्य श्री इक़बाल खान के मार्गदर्शन में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट में क्रीड़ा परिसर कोच श्री लाखनसिंह टैगोर, पीटीआई श्री चंद्रशेखर लश्करी ने उपस्थित विद्यार्थियों को विभिन्न व्यायाम के अभ्यास करवाते हुए स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इसके साथ ही नगर में भी फिट इंडिया मूवमेंट के संदेश के साथ नागरिकों में स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहने का संदेश प्रसारित किया गया। इस दौरान संस्था के व्याख्याता श्री सुभाष गोरे, श्री आर.के. जैन, श्री एम.एल.डोडियार, श्री आर. सी.वर्मा, श्री मदन राठौर, श्री एन. के. कोठे, श्री चंदनसिंह कच्छावा, श्रीमती मनीषा खराड़ी, श्रीमती लक्ष्मी निनामा सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।