रतलाम । एसडीएम रतलाम ग्रामीण श्री एम.एल. आर्य ने बताया कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम आलनिया तथा तीतरी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान नहीं है । उक्त दोनों ग्रामों में उचित मूल्य दुकान का संचालन महिला स्वसहायता समूह या महिला संस्था के लिए आरक्षित है ।
अतः सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 09 के अनुसार पात्र महिला संस्थाएं निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन एम राशन मित्र पोर्टल पर नवीन आवेदन निर्धारित प्रारूप में कर सकती हैं । आवेदन का प्रारूप अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रतलाम ग्रामीण कार्यालय से या www.food.mp.gov.in पर उपलब्ध है। पोर्टल पर 10 दिसंबर से 20 दिसंबर तक पात्र महिला संस्थाएं आवेदन कर सकती है।