रतलाम पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान का आज किया गया शुभारंभ

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर नशामुक्ति रथ को किया रवाना

रतलाम । पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा नशे से बढ़ते अपराधों एवं नशे के कारण घरेलू विवादों के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के साथ साथ नशे की लत से लोगो के अमूल्य जीवन को बचाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राजेश खाखा के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस के नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया।
आज दिनांक को पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा हरि झंडी दिखाकर नशामुक्ति अभियान के रथ को रवाना कर अभियान का शुभारंभ किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा आम लोगों से रतलाम पुलिस के नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध तो रतलाम पुलिस लगातार कड़ी तो कारवाई कर रही है अब लोगों को नशे के दलदल से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान भी चला रही है। जिले के झुग्गी झोपड़ियों वाले इलाके, स्कूल्स कॉलेजेस, बस स्टैंड, चाक चौराहों आदि पर जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ ही लोगों को नशे की लत से छुड़ाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। नशे की लत छुड़ाने के लिए आवश्यकता होने पर मेडिकल कॉलेज में नशा मुक्ति वार्ड शुरू किया जाएगा तथा काउंसलिंग के लिए डॉक्टर्स की मदद भी ली जाएगी।
अजाक थाना प्रभारी लिलियन मालवीय के नेतृत्व में रतलाम पुलिस, महिला बाल विकास एवं सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिले के आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जगह जगह पर सेमिनार लगाकर, पोस्टर पेंपलेट, वीडियो फिल्म्स आदि के माध्यम से बच्चों, युवाओं और आम लोगों को नशे के दलदल से बचने और बाहर निकलने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बसों ऑटो पर भी पोस्टर लगाए जाएंगे। राठौड़ फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट रतलाम के सहयोग से तैयार किए गए वीडियो फिल्म्स का प्रदर्शन रतलाम पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेजेस के कर बच्चों को जागरूक किया जाएगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में डीएसपी अजय सारवान, डीएसपी अनिल राय, डीएसपी शेर सिंह भूरिया, डीएसपी अभिलाष भलावी, निरीक्षक लिलियन मालवीय, निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, निरीक्षक रविन्द्र दंडोतिया, निरीक्षक मोहन मौर्य, निरीक्षक पार्वती गौड़, सूबेदार मोनिका ठाकुर, सूबेदार कैलाश बघेल आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।