आयुष ग्राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मनाया संविधान दिवस

रतलाम । भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को आयुष ग्राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में छात्र, छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने संविधान दिवस मनाया।
कालेज प्राचार्य डॉ. मिलिन गाँधी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें संविधान के प्रति अपने फर्ज को समझते हुए अधिकारों का आनंद लेने के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत होना चाहिए। मूल संविधान से लेकर आज तक भारत देश ने एक लम्बी यात्रा तय की है। हमें इस पर गर्व है।
इस दौरान छात्राओं ने शपथ भी ली। प्रो. नागेश्वर मालवीय ने संविधान के बारे में जानकारी दी। देश आज अपना 75वां संविधान दिवस मना कर गर्व महसूस कर रहा है। इस अवसर पर प्रो. जयंत शर्मा, प्रो. आयुषी पाल, प्रो. सरिता राठौर, प्रो. प्रियांशी मेहता, प्रो. महिमा उपाध्याय, लखन वर्मा आदि उपस्थित रहे।