राष्ट्र उत्थान के लिए ऐसे ही रचनात्मक प्रयासों की आवश्यकता है : अजहर हाशमी

रतलाम 26 नवंबर 2024। संविधान दिवस के अवसर पर विख्यात चिंतक प्रो.अजहर हाशमी से राजनीति विज्ञान के प्रो. और लेखक डॉ. प्रदीप सिंह राव ने उनके निवास पर पहुंचकर विचार वार्ता की। श्री हाशमी ने कहा कि हमारा राष्ट्र आज पूरे विश्व में जिस उत्थान के परवान पर है, उसमे संविधान की विशेष भूमिका है। आज परहित में सृजन की महती आवश्यकता है, इस दिशा में आपका लेखन अनुमोदनीय है। डा. राव ने अपनी पुस्तक “साधना के संत” समाजसेवी श्री अशोक अग्रवाल के साथ भेंट की। इस अवसर पर श्री हरीश यादव, श्री महेंद्र देवड़ा आदि उपस्थित थे।