रतलाम । भारत शासन एवं मध्यप्रदेश शासन के सर्वोच्च महत्वपूर्ण विषय “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रावास की अधिक्षिकाओं और स्टॉफ को सुश्री अंकिता पण्ड्या द्वारा 16 दिवसीय “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, साथ ही अपने अपने क्षेत्र में शासन मंशा पर अपील के निर्देश दिए गए।
“हम होंगे कामयाब” पर सेक्टर मुख्यालयों, ऑंगनवाड़ी केन्द्रो पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के उद्बोधन, संयुक्त संचालक श्री सुरेश तोमर एवं वेबीनार में उपस्थित अधिकारीगणों के उद्बोधन को आमजन के बीच लैपटॉप, मोबाईल के माध्यम से पर्यवेक्षकों, ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ऑंगनवाड़ी सहायिका व मिनी ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रूबरू किया गया। साथ ही आमजन तक शासन मंशा को पहुंचाने के लिए परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों को बैनर तले भारत सरकार द्वारा जारी कैलेण्डर अनुसार कार्य निष्पादन के निर्देश दिए। “होंगे कामयाब” पखवाड़ा 10 दिसंबर तक प्रति दिवस भारत शासन द्वारा जारी कैलेण्डर अनुसार आयोजित किया जाएगा।