वन मंडल परिसर में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

रतलाम 2 दिसंबर। वन मंडल परिसर रतलाम कैम्पस में आज पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें जनप्रतिनिधियों अशोक पोरवाल पूर्व नगर निगम अध्यक्ष, खुशालसिंह पुरोहित पर्यावरणविद, सुभाष पिरोदिया टिम्बर मर्चेंट संगठन अध्यक्ष तथा विनय जांगिड़ शर्मा  सदस्य वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार (कैंपा),  डीएफओ एन.के. दोहरे आदि द्वारा वन मंडल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। आर.एस. जोशी रेंज ऑफीसर रतलाम ने बताया कि पोधारोपण के पश्चात विनय शर्मा जांगीड़ सदस्य वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार (कैंपा) ने वन विभाग द्वारा वन मंडल रतलाम अन्तर्गत वन परिक्षैत्र सैलाना सर्कल, जावरा सिंधुरकिया का निरीक्षण किया  । ग्राम के सर्वे नंबर 397 रकबा 35 हेक्टेयर वर्ष 2019 में किए गए मिश्रित वृक्षारोपण जिसमें सागोन, चिरोल, शीशम, सफेद खैर एवं अन्य प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया था जो बेरन भूमि खाली पड़ी हुई बंजर जमीन थी जिसमें उक्त प्रजातियाँ का रोपण किया गया जहां आज हराभरा जंगल खड़ा हो गया है तथा वन प्राणियों जैसे जंगली सूअर, खरगोश, सेही और विभिन्न प्रजातियों के पक्षी उस वक्त बैरंग जगह पर जो आज हरा-भरा पेड़ों का जंगल खड़ा है वहां निवास करने लगे  इस हरे भरे जंगल को बनाने ने में आसपास क्षेत्र के ग्रामीण जनों का सहयोग रहा । जिन्होंने जंगल को बचाने रखने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों का सहयोग किया । जिस कारण आज यह पड़त भूमि हरे-भरे जंगल के रूप में परिवर्तित होती दिखाई दे रही है। इस क्षेत्र का विनय शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। कैम्पा मेम्बर ने वन विभाग एवं  ग्रामीण जनों  के प्रयास से किए गए कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की साथ ही उपस्थित ग्रामीण जनों को और पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर वन विभाग के एन.के. दोहरे डीएफओ एसआर, नरगेस  एसडीओ रतलाम, आर.एस. जोशी रेंज ऑफीसर रतलाम, मोहनलाल निनामा डिप्टी रेंजर रावटी तथा कर्मचारीगण व ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *