भाजपा की जिला निर्वाचन कार्यशाला आयोजित

  • संगठन हितों को सर्वोपरि रखे हर कार्यकर्ता- जिला प्रभारी श्री पांण्डेय
  • जिले मे 99 प्रतिशत बूथ चुनाव सम्पन्न- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय

रतलाम 02 दिसंबर 2024। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को रंगोली सभागृह मे जिला निर्वाचन कार्यशाला का आयोजन किया । इसमें जिला प्रभारी प्रदीप पांण्डेय ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन चुनाव मे राजनीती एवं पद के लिए संगठनों हितों को सर्वोपरि रखे। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की। इस दौरान ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया ,संगीता चारेल, जिला सह निर्वाचन अधिकारी बजरंग पुरोहित एवं महेश सोनी मंचासीन रहे।
जिला प्रभारी श्री पांण्डेय ने संगठन चुनाव के अगले चरण हेतु मार्गदर्शन देते हुए कहा कि मंडल इकाइयों के गठन हेतु सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बुलाकर रायशुमारी करें। संगठन की रीति-नीति से कार्य करते हुए हर कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दे। संगठन जो भी निर्णय लेगा, उसे सर्वोपरि रखकर कार्य करते रहे। श्री पांण्डेय ने कहा कि पार्टी की गतिविधि लगातार बढ़ रही है, इसलिए ऐसे कार्यकर्ताओं को चुने जो अधिक से अधिक समय पार्टी को दे।
जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि संगठन चुनाव मे 10 से 15 दिसंबर के बीच मंडल अध्यक्ष का चयन होगा। जिले मे सदस्यता अभियान के पहले चरण मे 2 लाख 57 हजार सदस्य बने है और दुसरे चरण मे 1787 सक्रिय सदस्य बनाये गए है ,जिस मंडल मे सक्रिय सदस्य कम होगे। वहा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश प्राप्त कर समितियों का गठन किया जायेगा। जिले के 14 मंडल मे बूथ समितियों का शत प्रतिशत गठन हो गया है। शेष मंडलों भी ये कार्य जल्द कर लिया जायेगा। श्री उपाध्याय ने आजीवन सहयोग निधि का कार्य भी जल्द पूर्ण करने का आव्हान् किया। सह निर्वाचन अधिकारी श्री पुरोहित ने जिले मे 99 प्रतिशत बूथ समितियों का गठन पूर्ण होने पर हर्ष जताया और मंडल के चुनाव निष्पक्षता से सम्पन्न कराने का आव्हान किया।संचालन निर्मल कटारिया ने किया आभार महेश सोनी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *