झुमरीतिलैया । झुमरीतिलैया जैन मोहल्ला चांडक काम्प्लेक्स श्री दिगम्बर जैन समाज के 121 श्रद्धालु भक्तजन जैन धर्म का सर्वोच्च तीर्थ सम्मेदशिखर पारसनाथ पर्वत की वंदना के लिए तीर्थ यात्रा के लिए निकले श्रद्धालु भक्त जनों को पार्षद पिंकी जैन एवं समाज के पदाधिकारी ने जैन धर्म का झंडा दिखाकर गाड़ी को रवाना किया । समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी सहमंत्री राज छाबड़ा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला पूर्व मंत्री ललित सेठी समाजसेवी सुरेश झाझंरी पार्षद पिंकी जैन ने इस धार्मिक यात्रा के पुण्यार्जक परिवार कैलाश चंद गुनमाला अनिल शोभा रौनक आशिका चिराग चहक कासलीवाल परिवार की सराहना की और कहा कि मुक्त हस्त से दान और धर्म को बढ़ावा देकर ही संस्कृति की रक्षा की जा सकती है पिंकी जैन ने कहा कि युवाओं के कंधे पर ही धर्म और संस्कृति टिकी हुई है तीर्थ क्षेत्र धर्म क्षेत्र की यात्रा अच्छे संस्कारों से ही प्राप्त होता है।
जैन समाज के 121 श्रद्धालु भक्तजन 27 किलोमीटर पर्वत की पैदल यात्रा रात्रि में 2:00 बजे प्रारंभ करेंगे महिलाएं केसरिया वस्त्र और पुरुष श्वेत वस्त्र में हाथों में टॉर्च लाठी पूजन सामग्री लेकर जैन धर्म के जयकारों के साथ 27 किलोमीटर पहाड़ की चढ़ाई को पूरा करेंगे परम पूज्य तपस्वी जैन संत मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज सम्मेद शिखर में भक्त जनों के साथ पैदल पहाड़ की परिक्रमा यात्रा करेंगे उनके आशीर्वाद से यह कठिन यात्रा मंगल और सुगम यात्रा बन जाएगी महावंदना ग्रुप झुमरी तिलैया में मुख्य रूप से लोकेश पाटोदी, सुमित सेठी, रौनक कासलीवाल, राजीव छाबड़ा, मनीष गंगवाल, इशान सेठी अमित सेठी, अमित गंगवाल, प्रशम सेठी, आनंद पांड्या, ईशान कासलीवाल, ऋषभ काला, अक्षय गंगवाल, कुणाल ठोलिया संजय ठोलिया अक्षय सेठी, अंकित ठोलिया आयुष जैन, पंडित अभिषेक जैन, आशिका कासलीवाल, नेहा गंगवाल , करिश्मा छाबड़ा, प्रिया छाबड़ा, प्रिया पांड्या, सोना गंगवाल इस यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए हैं,। सभी की सकुशल यात्रा के लिए समाज के पदाधिकारी एवं मीडिया प्रभारी राजकुमार अजमेरा,नवीन जैन ने मंगल कामना की।