जैनाचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा की निश्रा में श्री अजीतनाथ जैन मंदिर में पुण्य सम्राट की प्रतिमा की प्रतिष्ठा संपन्न

मंदसौर। लोकसंत जैनाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा की 85वीं जयंति पर श्री अजीतनाथ जैन मंदिर में पुण्य सम्राट की प्रतिमा की प्रतिष्ठा जैनाचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा की निश्रा में संपन्न हुई। प्रतिमा विराजमान करने तथा भराने का लाभ श्री राजमल, कन्हैयालाल लोढा परिवार के पारसमल, सुमतिलाल, सुरेन्द्र कुमार, ईश्वरचंद्र लोढा परिवार ने लिया।
जनकूपुरा स्थित श्री अजीतनाथ जिनालय के जीर्णोद्धार के पश्चात गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा का मंदिर में शनिवार को मंगल पर्दापण हुआ। आचार्यश्री के साथ मुनिराज श्री विद्वद रत्नविजयजी मसा, मुनिराज श्री संयम रत्नविजयजी मसा, मुनिराज श्री भुवनरत्नविजयजी मसा, मुनिराज श्री तारक रत्नविजयजी मसा, मुनिराज श्री निर्भय रत्नविजयजी मसा और साध्वी वृन्द अमृतरसा श्रीजी मसा आदि ठाणा – 3 की निश्रा में अजीतनाथ जैन मंदिर में दादा गुरूदेव की प्रतिमा का प्रवेश तथा पुण्य सम्राट श्री जयंतसेनसूरिजी मसा की प्रतिमा की प्रतिष्ठा अक्षत की उछाल तथा मंत्रोच्चार के बीच पारसमल, सुमतिलाल, सुरेन्द्र कुमार, ईश्वरचंद्र, संजय, नरेश, सतीश, अजय, सुधीर, भूपेश, हार्दिक, भव्य, गर्व, हदय लोढा परिवार ने विराजमान की।
पुण्य सम्राट की प्रतिमा को वधाने का लाभ मिश्रीलाल हींगड व कावडिया परिवार ने लिया। गुरू प्रतिमा को पुखने का चढावा श्री वरदीचंद जी बालचंदजी चंडावला परिवार ने लिया। प्रतिष्ठा के पश्चात आचार्यश्री मौजूदगी में चैत्यवंदन संपन्न हुआ तथा छापे लगायें गये। लोढा परिवार द्वारा श्रीसंघ की नवकारसी का आयोजन किया गया।
पश्चात विजय मुहूर्त में गच्छाधिपति श्री की निश्रा में रामटेकरी स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में दादा गुरूदेव श्रीमद विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा तथा पुण्य सम्राट श्री जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा की प्रतिमा प्रतिष्ठा संपन्न हुई। प्रतिमा स्थापना का लाभ श्री हस्तीमल, जितेन्द्र चपरोत परिवार ने लिया। दोपहर में 12.39 पर अठारह अभिषेक श्रीसंघ परिवार द्वारा हुए। कार्यक्रमों के समापन पर श्रीसंघ अध्यक्ष श्री गजेन्द्र कुमार हींगड ने आभार माना।