रतलाम। रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रतिवर्ष मंडल पर आयोजित होने वाली पेंशन अदालत मैं कुल 70 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा 20 पेंशन आर्डर पेंशन भोगियों को वितरित किए गए! पेंशन अदालत के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन मंडल कार्मिक अधिकारी दीपक परमार द्वारा व्यक्त किया गया । अदालत का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता ने किया आपने सीनियर सिटीजन को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना रेलवे की पहली प्राथमिकता है, कई वर्षों तक रेलवे की सेवा होने के बाद कर्मचारी सेवानिवृत्त होता है तो कार्यरत कर्मचारियों का यह फर्ज बनता है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की हर समस्याओं का समाधान करें वही फैमिली पेंशनर के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर मंडल पर निपटाए जा रहे हैं । आप सभी स्वस्थ रहें तथा मास्क का उपयोग करें आवश्यक होने पर ही बाहर निकले! इस अवसर पर सेंट्रल गवर्नमेंट एम रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश व्यास ने अविवाहित पुत्री अर्चना जयशंकर बोरा के बकाया एरियर भुगतान को लेकर आवेदन प्रधान किया! इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी अमरसिंह सागर सहायक मंडल वित्त प्रबंधक वर्दीचंद पेंशन शाखा के अजीज खान प्रकाश वर्मा श्रीमती तनुजा शिवलाल मीणा निखिल सी पी पांडे राजकुमार मीणा एस एन बैरागी भागराम मीणा, लेखा शाखा के खूबीराम शर्मा, आफाक, अमित शर्मा आदि उपस्थित ।