रतलाम । रतलाम एज्युकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित लॉ-कॉलेज में ट्रस्ट बोर्ड की बैठक समिति अध्यक्ष एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ट्रस्टियों के रिक्त पदों पर मनोनयन किया गया। उपाध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ अभिभाषक निर्मल कटारिया एवं कार्यवाहक सचिव के रूप में चार्टर्ड अकाउण्टेंट केदार अग्रवाल मनोनीत हुए। यह पद उपाध्यक्ष रहे अभिभाषक श्री मधुकांत पुरोहित एवं सचिव का पद समाजसेवी श्री शरद फाटक के निधन से रिक्त हो गए थे। बैठक में ट्रस्टी के रिक्त पदों पर शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय वाते एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला का ट्रस्टी के रूप में मनोनयन भी किया गया। ट्रस्ट की बैठक में अध्यक्ष श्री काश्यप एवं ट्रस्टीगण ने उपाध्यक्ष श्री निर्मल कटारिया का स्वागत किया। इस दौरान ट्रस्टी निर्मल कटारिया, केदार अग्रवाल, कैलाश व्यास, सुभाष जैन, निर्मल लुनिया उपस्थित रहे।