सांवरिया धाम कॉलोनी के पीछे शासकीय भूमि पर काटी जा रही कॉलोनी को रुकवाया गया

एसडीएम ने स्वयं खड़े होर मुक्त कराई 7 करोड़ की 2 एकड़ से अधिक भूमि, अतिक्रमण करने वालों से वसूला जाएगा अतिक्रमण हटाने में व्यय हुई राशि

बड़वानी | प्रदेश में चल रहे सुशासन अभियान के तहत बड़वानी में भी शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई दिनोंदिन आगे बढ़ती जा रही है। कलेक्टर के सीधे देखरेख में संचालित हो रही इस कार्यवाही के तहत मंगलवार को एसडीएम बड़वानी ने करी में सांवरिया धाम कॉलोनी के पीछे 2 एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई जा रही कॉलोनी को दो जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर जमीन मुक्त कराई है। मुक्त कराई गई इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 7 करोड रुपए आंका गया है। एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर बड़वानी नगर एवं आसपास महत्वपूर्ण मार्गों, व्यवसायिक स्थानों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सतत की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को इस कार्यवाही के तहत ग्राम करी में बनी सांवरिया धाम कॉलोनी के पीछे 2 एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर प्लाट काटे जा रहे थे। इस हेतु अतिक्रमणकर्ता को नोटिस जारी कर हटाने के निर्देश दिए गए थे। तत्पश्चात दो जेसीबी के माध्यम से कॉलोनी की बाउंड्री वॉल को तोड़कर एवं शासकीय भूमि पर बनाए गए कंक्रीट की सड़क को उखाड़कर लगभग 2 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है। बड़वानी-इंदौर मार्ग पर स्थित इस भूमि का बाजार मूल्य लाखों रुपए में आंका गया है।
इस दौरान मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए श्री धनगर ने बताया कि शहर में अन्य अतिक्रमण को भी चिन्हाकित किया गया है, शीघ्र ही उन्हें भी हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
(0 days ago)