जावरा (अभय सुराणा)। 98 मासक्षमण का विश्व कीर्तिमान धराने वाले जैन जगत की महान विभूति बेजोड़ तपस्वी रत्न शासन दीपक घोर तपस्वी पूज्य श्री अशोकमुनिजी म.सा. का मंदसौर मध्यप्रदेश में देवलोकगमन हो गया है। आप श्री साधुमार्गी संघ के आचार्य पूज्य श्री रामलाल जी म.सा की आज्ञा में जिनशासन की अद्भुत प्रभावना कर रहे थे। पांचवे आरे में चौथे आरे के समान मासक्षमण के पारणे मासक्षमण (8 – 10 दिन के अंतराल में) की तपस्या कर रहे थे जिसकी कोई साधारण व्यक्ति कल्पना भी नही कर सकता है। आपका जन्म जावरा में नवलक्खा परिवार के यहां पर हुआ था आप के देवलोकगमन से संपूर्ण जैन जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। जैन दिवाकर विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्री मोतीलाल बाफना, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभय सुराणा एवं सदस्य प्रभु से प्रार्थना करते है कि आप शीघ्र अति शीघ्र शाश्वत सुख को प्राप्त करे ।