बीमारी, बुराई और अपराध की जननी है नशा – राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश

जोधपुर/बंबोर । बीमारी बुराई और अपराध की जननी है नशा जिससे पैसे की बर्बादी स्वास्थ्य का नुकसान और चरित्र का पतन होता है । उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने महेश सेवा ट्रस्ट बंबोर में संबोधित करते कहा कि नशा आतंकवादी से भी अत्यंत ज्यादा खतरनाक है आतंकवादी कभी-कभी कुछ लोगों पर हमला करते हैं लेकिन नशा लाखों लोगों पर एक साथ मिलाकर के मौत के घाट उतारता है ।
उन्होंने कहा कि विश्व का कोई भी धर्म नशा अपने की इजाजत नहीं देता है नशा धार्मिकता के नाम पर कलंक है राष्ट्रसंत ने सरकार की दोहरी नीति पर कड़े प्रहार करते कहा कि नशा मुक्ति का ढोल पीटते हैं और शराब का लाइसेंस भी खुद देती है यह दौरा आचरण सरासर अन्याय और पाप । जैन संत ने बताया कि सरकार ऋणमुक्ति के बजाए नशा मुक्ति को प्राथमिकता दें नशेड़ी को सहायता करना फूटी मटकी में पानी भरने के समान है । मुनि कमलेश ने कहा कि धूम्रपान विधेयक की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है सरकार या तो कड़ाई से कानून का पालन करवाएं अच्छा कानून को बर्खास्त कर दें कौशल मुनि अरिहंत मुनि ने विचार व्यक्त किए घनश्याम मुनि अक्षत मुनि ने मंगलाचरण किया ट्रस्ट की ओर से रामस्वरूप जा जू मेघराज जी मामा किशन गोपाल जाजू जुगल किशोर साह श्याम सुंदर केला भंवर लाल जी चंडक सभी ने मुनियों का आदमी स्वागत किया आगोलाई श्री संघ ने आकर के अभिवादन किया का शिकार बन रहा है।