राष्ट्रीय महामंत्री श्री पांडे पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सीएसपी श्री चौहान को दिया ज्ञापन

रतलाम । अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री देवेंद्र पांडे पर पांच अज्ञात बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला रात 12.00 और 1.00 के बीच उनके निवास के बाहर किया गया बड़ा आश्चर्य का विषय है कि सतना पुलिस ने अभी तक मामले में अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है । अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री देवेंद्र पांडे के ऊपर हमला होने के मामले को लेकर एवं समस्त हिंदू महासभा के हिंदूवादी नेताओं के ऊपर कई बार हमले किए गए इस विषय पर अनेकों प्रदेशों में ज्ञापन दिया गया। अत: रतलाम जिले में एसपी ऑफिस पर ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि जो हत्यारे और जो हिंदू वादि नेताओं को मारने का षड्यंत्र कर रहे हैं ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए मांग की गई।
इस अवसर मुख्य रूप प्रदेश संगठन मंत्री श्री मंगल सिंह डाबी, प्रदेश मीडिया प्रभारी भरत शर्मा,प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला वर्मा डाबी, प्रदेश उप संगठन मंत्री नीरज कश्यप एवं जिला अध्यक्ष आचार्य पंडित राहुल शर्मा,जिला उपाध्यक्ष तरुण पडियार, जिला कोषाध्यक्ष श्री अंकित पांचाल जिला महामंत्री श्री कपिल शर्मा, जिला संगठन मंत्री दिनेश पलासिया, जिला मंत्री पूनम जठाकुर,जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बलराम पाटीदार एवं जिला उपाध्यक्ष हेमंत दीक्षित एवं सदस्य श्री अक्षय पुरोहित जी एवं गोरक्षा न्यास जिला सचिव जितेंद्र सिंह पवार,मोहन चौरसिया आदि उपस्थित थे
हिन्दू महासभा की प्रदेश सगठन मंत्री ने मीडिया को बताया कि श्री पांडे जी द्वारा लगातार सनातन धन धर्म हिंदू धर्म के लिए लगातार आवाज उठाई जाती है मध्य प्रदेश सहित संपूर्ण भारत में हिंदू महासभा के माध्यम से हिंदुओं को एक कर अपने धर्म के प्रति जागरूक करना और हिंदू धर्म पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने हेतु आंदोलन करते रहते हैं इसी को देखते हुए मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन पर जानलेवा हमला किया है जिनको वर्तमान में उत्तर प्रदेश नागपुर के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है मध्य प्रदेश हिंदू महासभा आपसे मांग करता है कि हमला और ऊपर से गिरफ्तार कर आ जाए
इसके पहले भी श्री पांडे को सीबीआई आई बी आई सी आई डी विभाग द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमले की सूचना दी गई थी लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक किसी भी तरीके की सुरक्षा नहीं दी गई है हिंदू महासभा प्रदेश सरकार से मांग करता है कि श्री देवेंद्र जी पांडे को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए क्योंकि मध्य प्रदेश में पांचवें ऐसे नेता हैं जिन पर 1 वर्ष के अंदर हमला हुआ है।
लगातार देश में हिंदूवादी और संतों पर हमला इसका मतलब कुछ कट्टरपंथी हिंदूवादी नेता और संतों पर हमला लगातार करते आ रहे हैं हिंदू महासभा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा कि हमारे नेता पर हमला हुआ और पुलिस कोई कार्य नहीं करें अगर 48 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं करा तो पूरे मध्यप्रदेश में प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला दहन किए जाएंगे इसकी जवाबदारी संपूर्ण मध्यप्रदेश सरकार की होगी ।