‘सुनें सुनाएं’ का 28 वां सोपान 5 जनवरी को
रतलाम। नए वर्ष की शुरुआत में ‘सुनें सुनाएं’ का 28 वां सोपान हर बार से थोड़ा अलग होगा। इस बार बीस बच्चे अपनी प्रिय रचनाओं का पाठ कर शहर के रचनात्मक भविष्य का आश्वासन देंगे। डॉ. जयकुमार ‘जलज’स्मृति कविता स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत कर युवाओं की सक्रियता का परिचय दिया जाएगा और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला की पुस्तक का विमोचन कर शहर की प्रतिष्ठा में वृद्धि की जाएगी।
5 जनवरी रविवार को प्रातः 11 बजे जी डी अंकलेसरिया रोटरी हॉल पर आयोजित कार्यक्रम में कोई अतिथि नहीं होगा न ही अध्यक्ष। सबकुछ आत्मीयता से होगा। प्रातः 11 बजे से नियमित सोपान के तहत चौदह वर्ष तक के बीस बच्चे अपनी रचनाएं पढ़ेंगे। इसके उपरांत जलज स्मृति कविता लेखन स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार और सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मुरलीधर चांदनीवाला के निबंध संग्रह ” शांति के टापू पर समुद्र का मंगलगान” का विमोचन किया जाएगा। ‘सुनें सुनाएं’ ने शहर के सुधिजनों से उपस्थिति का आग्रह किया है।