रतलाम । सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आज अमृत सागर रोड़ स्थित श्री हनुमान बाग पर एक गरिमामय भव्य आयोजन में सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय पत्रिका ”जीवन संबंध” का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया । इसके पश्चात सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा मंचासीन अतिथियों श्री प्रमोद व्यास समाजसेवी (निर्देशक – मालवा ऑक्सीजन), श्री प्रदीप उपाध्याय (जिलाध्यक्ष – भाजपा रतलाम), श्री गुलजारीलाल त्रिवेदी (डायरेक्टर गोल्डन केमिकल नागदा ज.), श्री अचल शुक्ला ( जनरल मैनेजर इप्का रतलाम), श्रीमती मनीषा शर्मा ( नगर निगम अध्यक्ष रतलाम), श्रीमती डॉ. गीता दुबे (पूर्व प्राचार्य) झाबुआ, राजेश दवे, श्रीमती प्रेमलता दवे, विशाल शर्मा (एमआईसी सदस्य रतलाम)का स्वागत सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष नरेन्द्र जोशी, संरक्षक शांतिलाल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, महिला मंडल अध्यक्ष सुनिता पाठक, विजय शर्मा एवं पदाधिकारी तथा सदस्यों द्वारा किया गया । तत्पश्चात अतिथियों द्वारा ”जीवन संबंध” परिचय पत्रिका का विमोचन किया गया।
प्रारम्भ में संरक्षक शांतिलाल शर्मा ने सर्व ब्राह्मण सभा के बारे में विस्तृत जानकारी अतिथियों एवं उपस्थिति जनसमुदाय को दी। आपने कहा कि समस्त विप्र बंधु का आत्मीय अभिवादन करते हुए गौरवमयी अनुभूति का अनुभव हो रहा है । सर्व ब्राह्मण महासभा रतलाम नगर के विप्र बंधुओं को एकता के सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से काफी समय से प्रयासरत है । इसी श्रृंखला में सभा द्वारा सर्व सम्मति से विप्र समाज के लिए विवाह योग्य युवक – युवती परिचय पत्रिका का प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष नरेन्द्र जोशी ने अपने उदबोधन में सर्व ब्राह्मण सभा के गठन से लेकर अब तक की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । साथ ही सभी पुराने साथियों को याद करते हुए कहा कि सभी ब्राह्मण उपजातियों को ब्राह्मण समाज के हित के लिए मिल कर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारी एकता ही हमारी ताकत है । हर समाज में शादी एवं रोजगार की समस्या रहती है । इनको आधार बनाकर सेवा कार्य करना है । रोजगार भी सभी को मिले इस पर सभी के सहयोग से निरंतर कार्य कर रहे है । महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता पाठक ने कहा कि सर्व ब्राह्मण सभा का हमेशा से एक ही प्रयास रहा है कि सभी को एक सूत्र में बांधना है। पत्रिका का प्रकाशन का मतलब यह है कि इसके माध्यम से विवाह योग्य युवक-युवती को एक अच्छा परिवार और योग्य रिश्ता मिल जाए यही इसकी सफलता है ।
समाजसेवी प्रमोद व्यास ने कहा कि आज विप्र बंधुओं की इतनी विशाल संख्या में उपस्थिती देखकर बड़ी प्रसन्नता हो रही है । यह बड़ी खुशी की बात है कि आज हम सभी एक बड़ी संख्या में यहा उपस्थित होकर एकजुटता का परिचय दे रहे है । आपने कहा कि एकता के लिए विरोधियों को अपना बनाएं । लक्ष्य बड़ा रखो सफलता अवश्य मिलेगी । सर्व ब्राह्मण सभा द्वारा विप्र बंधुओं के लिए किए जा रहे कार्यो के लिए सभी को शुभकामनाएं व्यक्त की ।
प्रदीप उपाध्याय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठनों को बढ़ाने में मातृशक्ति का बहुत योगदान रहता है । हम सभी भगवान परशुराम जी की संतान है । सर्व ब्राह्मण सभा की परिचय पत्रिका प्रकाशित करना समाज के लिए अच्छी पहल है । यह प्रशंसनीय कार्य है । गुलजारीलाल त्रिवेदी ने कहा कि सामाजिक कार्य करने वालों को विरोध की बातें को छोड़ कर सकारात्मक सोच के साथ आगे कार्य करना चाहिए । समाज संगठन चलाना आसान कार्य नहीं है । आपने बताया कि नागदा में वृहद स्तर पर श्री परशुराम धाम का निर्माण कर रहे है । बच्चे जो संस्कार से दूर हो रहे है उनको संस्कारों से जोड़े रखना है । कार्यक्रम को श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती गीता दुबे, राजेश दवे, विशाल शर्मा, श्रीमती प्रेमलता दवे, दिनेश शर्मा, श्याम उपाध्याय आदि अतिथियों द्वारा भी विप्र बंधुओं को सम्बोधित करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम के अंत में सर्व ब्राह्मण सभा द्वारा अतिथियों एवं विप्र समाज की प्रतिभाओं का शाल श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर सुनील गौतम, के.के. त्रिवेदी, राजेन्द्र शर्मा, पातिराम शर्मा, संजय दवे, सतीश पुरोहित, राजेन्द्र शर्मा, देवशंकर पाडें, प्रशांत व्यास, श्रीमती उषा दुबे, श्रीमती सीमा सुरोलिया, श्रीमती राधा जोशी, श्रीमती कौशल्या त्रिवेदी, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती गरिमा उपाध्याय, श्रीमती आरती द्विवेदी, श्रीमती सविता तिवारी, श्रीमती मंजु जोशी, श्रीमती सरिता व्यास आदि सहित बड़ी संख्या में विप्र समाज महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र त्रिवेदी ने किया तथा आभार उषा दुबे ने माना।