रतलाम 06 जनवरी 2025। आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम तैयारी के लिए सोमवार को बैठक आयोजित हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित उक्त बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंप कर समय सीमा में कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पोलोग्राउंड नेहरू स्टेडियम पर आयोजित होगा। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों को उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों को दायित्व सौंपा जाएगा। कलेक्टर ने परेड रिहर्सल, विद्युत सुरक्षा, साफ सफाई आदि के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि झांकियों की थीम का पूर्व से अनुमोदन प्राप्त करें।
कलेक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सांस्कृतिक आयोजन गरिमामय रूप से हो, गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालय में ध्वजारोहण के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।