जावरा (अभय सुराणा)। जैन सोशल ग्रुप जावरा गोल्डन की पारिवारिक सभा स्कॉलर पब्लिक स्कूल जावरा में आयोजित हुई।
ग्रुप ने इस सभा में अपने सदस्यों के लिए एक विशेष और रोमांचक कपल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट को आईपीएल की तर्ज़ पर आयोजित किया गया और इसे ‘जीपीएल’ का नाम दिया गया। यह आयोजन न केवल खेल प्रेमियों के लिए एक अद्भुत अनुभव साबित हुआ, बल्कि सभी को एकजुट करने का भी शानदार प्रयास रहा।
टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शामिल हुईं। जिसमें क्रमश कप्तान जितेन्द्र सरिता मेहता, तपन प्रिया नाहटा, गौरव साक्षी बाफना,कुलदीप सोनम सालेचा,चेतन नेहा चपड़ोद और महेश रीना शेखावत रहे। टूर्नामेंट के दौरान शानदार डीजे म्यूजिक,फोटोग्राफी और आकर्षक सेल्फी पॉइंट्स ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। यह आयोजन न केवल खेल का जश्न था, बल्कि सामाजिक मेलजोल का भी एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें सभी सदस्य सक्रिय रूप से भागीदार बने।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्डन सालेचा 11 ने पहले स्थान पर कब्जा किया, जबकि गोल्डन शेखावत 11 उपविजेता रही।प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब आदित्य करनावट को दिया गया, जिन्होंने अपने शानदार खेल से सभी को प्रभावित किया।सभी मैच में क्रमशः शालू मेहता,मीनाक्षी जैन,शुभी चौरडिया, लोकेंद्र ओरा और भावेश तांतेड़ प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम के संयोजकों ने जिनमें नीरज मेहता, चिराग रूनवाल, लोकेंद्र औरा, नितिन रांका,आदित्य करनावट, नीलेश कोठारी, प्रतीक ओरा,जितेन्द्र जैन,मोहित चपड़ोद शामिल थे। इन सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर जैन सोशल ग्रुप, जावरा गोल्डन के संस्थापक अध्यक्ष और म प्र रीजन अध्यक्ष राहुल चपड़ोद ने कहा कि यह गोल्डन जीपीएल का दूसरा सीजन था और आगामी सीजन 3 और भी रोमांचक होने वाला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी टूर्नामेंट्स में सदस्य और भी बेहतर तरीके से अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे और आपसी सामंजस्य और बढ़ेगा।
कार्यक्रम में ग्रुप की सदस्य श्रीमति अंकिता आदित्य करनावट और कु प्रिशा पियूष चपड़ोद का पालीताणा तीर्थ पर दो दिन बिना जल और अन्न के छठ यात्रा निर्विघ्न पूर्ण करने पर ग्रुप द्वारा शाल श्रीफल माला से बहुमान किया गया।
साथ ही ग्रुप के नवीन सदस्य सिद्धार्थ आस्था चौरडिया का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में राहुल चपड़ोद, अध्यक्ष निलेश कोठारी,तपन नाहटा,आशीष चौरडिया,मोहित चपड़ोद,हिमांशु मेहता, अंकित जैन,चिराग रूनवाल,अंशुल गंगवाल, महेश शेखावत,महावीर जैन,चिराग पटवा,गौरव बाफना, पिंकेश जैन,संतोष पांचाल,शीतल चौरडिया,रुचित कोलन,चेतन चपड़ोद, प्रीतेश खारीवाल,भावेश तातेड, आदित्य करनावट,विपिन धारीवाल, विपुल मेहता, नितिन कोठारी,राहुल दख, विवेक पोखरना,प्रिन्स लुक्कड़,सिद्धार्थ लोढ़ा,सुशील सुराना,करण शाह,रमणीक कोच्चटा,विशाल जैन,मनीष कोच्चटा,दीपक जैन,चेतन चपड़ोद, नवनीत चोपड़ा,समकित नाहर आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीरज मेहता और आभार सचिव प्रतीक ओरा ने माना। उक्त जानकारी जितेंद्र जैन ने दी।