जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट स्कूल परिसर में संपन्न
रतलाम 12 जनवरी 2025। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस युवा दिवस के अवसर पर रतलाम जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार तथा प्राणायाम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जहां महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला बीजेपी अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा, स्कूली विद्यार्थी आदि सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। स्वामी विवेकानंदजी के रिकॉर्डड संदेश का रेडियो प्रसारण सुना गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश भी सुना गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार में प्रमुख योग प्रशिक्षक श्रीमती आशा दुबे द्वारा योगाभ्यास कराया गया। रेडियो पर प्रसारित निर्देशों के अनुसार योग अभ्यास किया गया सूर्य नमस्कार में प्रार्थना, मुद्रा, पाद हस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन किए गए।