उज्जैन | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि भारतवर्ष में अंतिम पोलियो केस 9 वर्ष पूर्व जनवरी 2011 में हुआ था। वर्तमान में आस-पडौस के राष्ट्रों में पोलियो वायरस विद्यमान है। जिससे पोलियो का खतरा एवं वैक्सीन डिनाईट पोलियो वायरस को दृष्टिगत रखते हुये जन-समुदाय की पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोध शक्ति बनाये रखना अतिआवश्यक है।
वर्ष 2021 में राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान कर मात्र एक चरण दिनांक 17-19 जनवरी 2021 तक प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिले मे भी बी.ओ.पी.व्ही. वैक्सीन के साथ आयोजित किया जायेंगा, जिसमे 0 से 5 वर्ष उम्र तक के बच्चों लक्षित किया गया है, जिनको दो बून्द पोलियों की दवा पिलाई जावेगी, विभाग द्वारा इस हेतु सम्पूर्ण जिले मे पोलियो बूथ स्थापित किये जावेंगे जहां दो बून्द पोलियों की दवाई पिलाई जावेंगी। प्रथम दिवस दिनांक 17 जनवरी 2021 को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी व इस दिनांक का पल्स पोलियो की दवाई वंचित रहे बच्चों को दूसरे व तीसरे दिन दिनांक 18 व 19 जनवरी 2020 को घर-घर जाकर टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो अभियान के दौरान ईट भट्टे निर्माण स्थल, झुग्गी झोपड़िया एवं घुम्मकड़ आबाद स्थल पर विशेष ध्यान देकर लक्ष्य का शतप्रतिशत पूर्ति का प्रयास किया जावेगा।