झाबुआ | कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा मंगलवार को यहां जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय का जायजा लिया। श्री सिंह ने प्रत्येक कक्षों में पहुचकर कक्षा 12 वी के गणित तथा विज्ञान के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों से रूबरू चर्चा की और गतवर्ष के परीक्षा परिणाम की जानकारी ली। साथ ही छात्र-छात्राओं को कडी मेहनत एवं अध्ययन कर आगामी वार्षिक परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शासन की प्रतिभावान लेप्टाप योजना का लाभ उठाने का आव्हान किया।
श्री सिंह ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत लाने व अच्छे अंक लाने के लिए कोई कसर न रखी जावें। विद्यालय के शतप्रतिशत बच्चों को लेप्टाप योजना का लाभ मिले ऐसे प्रयास सुनिश्चित करें। इसके लिए संस्था के प्राचार्य को भी विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं। श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जावेगा। श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर अपने जूनियर छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक बने। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यालय परिसर में स्थित मैजिक ग्राफ, पुस्तकालय तथा साइन्स पार्क का भी अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री प्रशांत आर्या, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आर.जी.शाक्य, प्राचार्य श्रीमती आयशा कुरैशी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।