धार | आई.टी.आई. परिसर में मंगलवार को कलेक्टर श्री अलोक कुमार सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं रोजगार कार्यालय द्वारा करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट शिविर का अवलोकन किया गया। इस शिविर में जिले के 378 प्रतिभागियों ने पंजीयन कर शिविर में भाग लिया। प्रथम दिवस पर कुल 183 प्लेसमेंट हुए एवं कुल 173 करियर काउंसलिंग की गयी।
शिविर में प्रतियोगी परीक्षा तैयारी हेतु कोटिल्या एकेडमी धार ब्रांच, नर्सिंग के क्षेत्र में करियर के मार्गदर्शन हेतु संजीवनी नर्सिंग कॉलेज, स्वरोजगार हेतु DDU-GKY, MSME CENTUM के द्वारा प्रतिभागियों की करियर काउंसलिंग की गयी। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रिती बाला सस्ते, महिला एवं बाल विकास से सहायक संचालक श्रीमती भारती डॉगी मौजूद थे। शिविर में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक कांउटर का भ्रमण कर कम्पनी एम्पलॉयर से विस्तृत चर्चा कर उपस्थित अधिकारियों को जिले में आगामी प्लेसमेंट शिविर लगाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।