एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण मे फरार पांच हजार रुपये के ईनामी आरोपी को पिपलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में दिनांक 18.08.2024 को माउखेडी पंचेवा आम रोड से अल्टो कार से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर थाना पिपलोदा पर अपराध क्रमांक 269/2024 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी अजय सिंघानिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था घटना मे अन्य आरोपी सोनु पिता कारुलाल मीणा उम्र 22 साल निवासी ग्राम लखनिया थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान का घटना दिनांक से फरार था जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रुपये का ईनाम उदघोषित किया था । श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम व श्रीमान एसडीओपी महोदय जावरा के निर्देशन पर थाना प्रभारी पिपलौदा के द्वारा टीम गठित कर विगत आठ माह से फरार चल रहे 5000 रुपये के ईनामी आरोपी सोनु पिता कारुलाल मीणा उम्र 22 साल निवासी ग्राम लखनिया थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान को मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 11.04.2025 को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी से पुछताछ कि जा रही है ।

नाम गिरफ्तार आरोपी – सोनु पिता कारुलाल मीणा उम्र 22 साल निवासी ग्राम लखनिया थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान ।

सराहनीय भुमिका – निरी. प्रकाश गडरिया , उनि पंकज राजपूत , आर.516 राजेश पटेल , आर.695 जितेन्द्र माली, आर.775 त्रिलोकसिह ,सै.1055 अशोक कुमावत की
महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *