

रतलाम । जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम युथ अपने शानदार 14 वर्ष के अष्टम पदग्रहण समारोह का आयोजन बहुत ही गरिमामई एवं शानदार रूप से संपन्न हुआ पद ग्रहण के मुख्य समारोह में नवीन अध्यक्ष राहुल छाजेड़ सचिव अभय लौढ़ा ने अपने-अपने दायित्वों की शपथ ली ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु महावीर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ सम्पन्न हुई तत्पश्चात कृषा मोहित मूणत द्वारा नवकार महामंत्र की प्रस्तुति दी गई साथी ही ग्रुप की महिला बोर्ड मेंबर्स द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रदान की गई तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा जैन सोश्यल ग्रुप युथ द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की प्रशंसा की गई सर्वप्रथम पूर्व अध्यक्ष वैभव रांका एवं सचिव सौरव मूणत ने अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियां के बारे में सभा को अवगत कराया विशेष रूप से पधारे मुख्य अतिथि तपन जी भोमिक द्वारा ग्रुप के कार्यों की प्रशंसा के साथ मानव सेवा में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने की प्रेरणा दी उपस्थित सभी ग्रुप सदस्यों को दी जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के इलेक्ट प्रेसिडेंट मनीष जी कोठारी एवं रीजन सचिव अश्विन जी मेहता द्वारा मंच पर अध्यक्ष के रूप में राहुल छाजेड़ एवं सचिव के रूप में अभय लोढ़ा को पद स्थापित किया मध्य प्रदेश रीजन के पूर्व अध्यक्ष प्रितेश गादिया द्वारा भाव व्यक्त किए गए साथ ही नवीन टीम को ऊर्जा से कार्य करने की एवं सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिक से अधिक आयोजन करने की प्रेरणा दी ।
अतिथि फेडरेशन से आईडी हेमंत जी जैन एवं एच् ऐल मेहता सा एवं जयंतीलाल जी फाफरीया सा मध्य प्रदेश रीजन सचिव अश्विन मेहता पूर्व सचिव मुकेश धोका द्वारा भी अपने-अपने उद्बोधन में विभिन्न प्रकार की उपलब्धियां पर यूथ को बधाई प्रेषित करी एवं नवीन टीम को ऊर्जा से कार्य करने की प्रेरणा की गई ।
कार्यक्रम में नई टीम जिसमें प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष अभिषेक रांका सौरभ मूणत कोषाध्यक्ष गर्वित गोखरू सह कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कटारिया सह सचिव नवदीप मूणत के साथ ही पीआरओ के रूप में यतेंद्र मेहता अमित गोरेचा एवं हर्ष जैन ने भी अपने पद दायित्व की शपथ ली । साथ ही बोर्ड मेम्बर्स विशाल पोरवाल अर्पित मूणत प्रतीक लोढ़ा अंकित मेहता डॉ रौनक जैन विकास ककड़ीवाल रितेश छाजेड सुयश कटारिया अर्पित पाटनी मनीष संघवी अरिहंत बोराणा सौरभ बोथरा सोनम अर्पित बोथरा शीतल राहुल बम मोनाली पीयूष गोरेचा अश्रुता सनी जैन ने भी साथ में अपने पद की शपथ ली अपने प्रथम उद्बोधन में नवीन अध्यक्ष द्वारा अनेक महत्वपूर्ण जानकारी के साथ युथ के दो सेवा प्रकल्प जिसमें श्रीमहेंद्र जी गादिया की स्मृति में एक गार्डन जो की समता कॉलोनी में रहेगा उसे यूथ द्वारा डेवलप किया जाएगा साथ ही एक स्थाई प्रकल्प के रूप में एक वाटर कुलर युक्त प्याऊ की स्थापना भी युथ द्वारा युथ सदस्य गर्वित गोखरू के सहयोग से की जाएगी पधारे हुए सभी ग्रुप सदस्यों और अतिथियों को सकोर का वितरण भी किया गया पूर्व अध्यक्ष प्रितेश गादिया सौरभ छाजेड़ सौरभ नाहर अंकित जैन विनीत पीपाड़ा वैभव रांका आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सौरभ नाहर एवं निविता गंगवाल द्वारा किया गया पधारे हुए सभी जैन सोशल ग्रुप संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सामाजिक संस्थाओं सभी अतिथियों का आभार युथ सचिव अभय लोढ़ा द्वारा किया गया