चित्रगुप्त जनदर्शन यात्रा की व्यवस्था पर होगी चर्चा

उज्जैन । वैशाख शुक्ल गंगा सप्तमी दिनांक 4 मई 2025 वैशाख को भगवान श्री चित्रगुप्त प्राकट्य दिवस का प्राकट्य दिवस मनाया जाएगा । इस दिन प्रतिवर्षानुसार निरंतर 8 वें वर्ष निकलने वाली भगवान श्री चित्रगुप्त जनदर्शन यात्रा एवं कुटुंब रसोई को भव्य बनाने उज्जैन कायस्थ समाज की एक सार्वजनिक बैठक आज रविवार दिनांक 13 अप्रैल 2025 समय शाम 4.30 बजे, भास्कर एकेडमी दशहरा मैदान( उच्चतर माध्यम कन्या स्कूल के ठीक सामने ) रखी गई है । जिसमें समाज का कार्य करने वाले सभी संगठन एवं चित्रगुप्त मंदिर व्यवस्था समिति तथा संस्था के सदस्य और समाज का हर एक व्यक्ति को आमंत्रित किया गया है ।
उज्जैन कायस्थ समाज के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि समस्त प्राणियों के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले श्री चित्रगुप्त भगवान का प्राकट्य दिवस पर भगवान नगर भ्रमण पर निकल कर जनता को दर्शन देंगे । यात्रा फ्रीगंज ओवर ब्रिज से प्रारंभ होकर छोटे पुल दानी गेट स्थित चित्रगुप्त घाट पर जाकर समाप्त होगी ।
महाआरती के बाद कुटुंब रसोई भी रखी गई है । जिसकी तैयारी को लेकर समाज जनों को जोड़ने के लिए आज रविवार को भास्कर एकेडमी दशहरा मैदान पर शाम 4.30 बजे उज्जैन कायस्थ समाज की एक सार्वजनिक बैठक रखी गई है । जिसमें समाज के सभी लोगों को बुलाया गया है ।